झज्जर : सड़क पर पलटी ट्राली से टकराई बाइक, किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : सड़क पर पलटी ट्राली से टकराई बाइक, किशोर की मौत


झज्जर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में जहाजगढ़-बेरी मार्ग पर गांव वजीरपुर के पास गुरुवार को गन्ने से भरी एक ट्राली पलट गई। सड़क पर पलटी इसी ट्राली से एक बाइक टकरा गई, जिसमें एक 15 साल के किशोर की जान चली गई।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, झज्जर के गांव ग्वालीशन का एक किसान अपने ट्रैक्टर के पीछे गन्ने से भरी दो ट्राली जोड़कर गन्ने को बेचने के लिए रोहतक के लिए चला था। जब वह यहां जहाजगढ़-बेरी मार्ग पर गांव वजीरपुर के पास पहुंचा तो उसी दौरान उसकी एक ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। उसी दौरान ही तेज गति से एक बाइक उधर से गुजरी और घना कोहरा होने के चलते वह सड़क पर पलटी इस ट्राली से टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार एक 15 साल के किशोर दीपांशु की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा करीब 19 साल का सुमित इस हादसे में घायल हो गया। उसे उसी समय गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। सुमित का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुआ दीपांशु गांव मारौत का रहने वाला था और अपनी बाइक पर वह सुमित निवासी खरक जिला भिवानी को उसके गांव छोड़ने जा रहा था कि यहां बीच रास्ते यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसास्थल की छानबीन की और मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने जहां इस मामले में हादसे के जिम्मेवार किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story