सोनीपत: एनसीआर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जनवरी से चलेंगीं 375 इलेक्ट्रिक बसें: मूलचंद शर्मा
-जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में 15 से 12 शिकायतों का समाधान
-परिवहन मंत्री सडक़ सुरक्षा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई
सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 15 में से गुरुवार को 12 शिकायतों का समाधान किया गया। बाकी शिकायतों के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा और सुनवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खरखौदा के वार्ड-10 के कर्मबीर की सीवर जाम को समाधान कर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करते हुए जांच के निर्देश दिए। आरके कालोनी की समाज सुधार समिति द्वारा अवैध कब्जों हटवाने के लिए निगमायुक्त को कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए। एजेंडा की शिकायतों की सुनवाई उपरांत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समिति सदस्यों तथा अन्य लोगों की शिकायतों की भी सुनवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए। खानुपर खुर्द के ओपी धामा ने शिकायत अनुसूचित जाति की चौपाल को गलत तरीके से बेच दिया, जबकि चौपाल के लिए उनके पूर्वजों ने जमीन दी थी। आला अधिकारियों को समाधान करवाने के निर्देश दिए।
सडक़ सुरक्षा यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बैठक उपरांत पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि परिवहन विभाग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है। एनसीआर के लिए जनवरी-2024 में 375 इलैक्ट्रिक बसों की सुविधा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ पुन: सरकार बनायेगी और लोकसभा में प्रदेश की सभी दस सीटों पर भी जीत दर्ज करेंगे।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि शिकायतों का समाधान करवाना सुनिश्चित करेंगे। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी विरेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, सीटीएम पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।