फतेहाबाद पुलिस ने दीपावली पर्व पर दी सौगात, गुम हुए 15 मोबाइल मालिकों को लौटाए
फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मोबाइल फोन गुम होने से निराश लोगों को दीपावली पर्व पर खुशखबरी देते हुए फतेहाबाद पुलिस ने उनके मोबाइल बरामद कर उन्हें लौटाए हैं। जिला पुलिस ने गुम हुए 15 मोबाइल फोनों को ट्रेस कर उनके मालिकों को सौंपे हैं। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में इन 15 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताये गये है। इन लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व पुलिस प्रशासन का इसके लिए आभार जताया है।
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में गुम हुए 15 मोबाइल फोनों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। ट्रेस किए गए फोन के मालिकों ने इस बारे ई-दिशा केंद्र में मोबाइल गुम होने बारे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इन शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस की साइबर सेल इंचार्ज एसआई नत्थू राम की टीम ने इन सभी मोबाइल फोनों को ट्रैसिंग पर लगाया गया था और इन बारे जांच शुरू की गई थी। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए गए हैं। उन्होंने साइबर सेल की टीम को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता के साथ काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दें। अन्यथा कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल से कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।