फरीदाबाद : ‘आप्रेशन स्माइल’ के तहत भीख मांगते 147 बच्चों का किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : ‘आप्रेशन स्माइल’ के तहत भीख मांगते 147 बच्चों का किया रेस्क्यू


50 गुमशुदा बच्चों को किया तलाश, अनाथ आश्रम व बाल गृह में रह रहे 18 बच्चों को परिजनों के पास भेजा

फरीदाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘आप्रेशन स्माइल’ के जिले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है, इस अभियान के तहत जुलाई माह में पुलिस की टीमों ने भीख मांगते हुए 147 बच्चों को रेस्क्यू किया वहीं 103 गुमशुदा पुरुष, महिला व बच्चों को तलाश करके परिजनों से मिलाया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान अपराध शाखा कैट ने भीख मांगने वाले 147 बच्चो को रेस्क्यू कर बच्चो व उनके परिजनों के सीडब्ल्यूसी के समक्ष कथन दर्ज कराए।

सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन ने परिजनों को अपने बच्चो की पढ़ाई कराने के लिए प्ररित किया। अधिकतर बच्चो की उम्र 5 साल से 15 साल तक थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गुमशुदा हुए 50 नाबालिक बच्चो व 53 महिला/पुरुष को तलाश किया, साथ ही 18 ऐसे बच्चे जो अनाथ आश्रम व बाल गृह में रह रहे थे उनके परिजनों की तलाश करके हवाले किया है। अभियान के दौरान थाना सेक्टर-8 की टीम ने एक मकान में बच्ची से काम करवाने पर मकान मालिक के विरुद्ध नियमानुसार जेजे एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके बच्ची को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर चाइल्ड केयर इंस्टीच्यूट सेक्टर-88 में छोड़ा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story