यमुनानगर जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या हुई 16

यमुनानगर जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या हुई 16
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर जहरीली शराब कांड में मृतकों की संख्या हुई 16












यमुनानगर, 11 नवंबर ( हि.स.)। यमुनानगर में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहरीली शराब ने इस बार कई घरों की दीपावली को काला कर दिया है। शनिवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई है।

अभी भी कई व्यक्ति जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। मरने वाले दो व्यक्तियों का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया गया। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। थाना फरकपुर, थाना छप्पर और थाना बिलासपुर के अंतर्गत बीते मंगलवार से लेकर शनिवार तक गांव मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूस गढ़ और सारण और मंगलौर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई,जबकि कई व्यक्तियों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में जारी है। इन सभी गांवों में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स और आशा वर्कर्स की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।

शनिवार प्रशासन ने चार व्यक्तियों की मौत की पुष्टि कर दी है। जिनमें सारन गांव के परमजीत, थाना बिलासपुर के गांव मंगलौर निवासी रिषीपाल, मंडेबरी निवासी नरिंदर उर्फ विक्की तथा पंजेटो का माजरा निवासी अरूण शामिल हैं।

इतने बड़े घटनाक्रम के बाद भी प्रदेश सरकार अभी तक चुप है। इस घटना के दौरान मुख्यमंत्री बुधवार और गुरुवार को यमुनानगर के दौरा पर थे। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री इस बारे में कुछ नही बोले। इस मामले के तार जहां अंबाला के साथ जुड़े हुए हैं वहीं अंबाला में अब तक चार व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। इस बीच पुलिस द्वारा अब तक जहां कागजी कार्यवाही को पूरा करने के लिए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं शराब का अवैध कारोबार करने वाले मास्टर माइ्ंड के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story