एक ही दिन में साइबर ठगी के 14 मामले दर्ज
फतेहाबाद, 2 मई (हि.स.)। जिले में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए 14 लोगों की शिकायत पर एक ही दिन में एफआईआर दर्ज की गई है।
गुरुवार को दर्ज इन मामलों में 14 लोगों से अलग अलग धोखाधड़ी करके लगभग साढ़े 4 लाख रुपये ठग लिए। सभी मामले बैंक ट्रांसफर अथवा मोबाइल से यूपीआई ट्रांसफर से ठगे गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।