सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा

सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा


सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा


सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा


सोनीपत: लोक अदालत में 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से किया निपटारा


-लोक अदालत में 6 करोड़ 87 लाख 70 हजार 237 की राशि का भी किया गया निपटान

सोनीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, खरखौदा, खानपुर व राई लगाई गई लोक अदालत में शनिवार को 14 हजार 504 मुकदमों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस लोक अदालत में 06 करोड़ 87 लाख 70 हजार 237 की राशि का भी निपटान किया गया है।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का सचिव कृष्ण कुमार मान ने बताया कि न्यायमूर्ति अरुण पल्ली, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरूण पल्ली के निर्देशन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद गोयल के नेतृत्व में शनिवार को सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, व खरखौदा न्यायालय परिसर में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई थी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों के 24 केस निपटाए गए, जिसमें वादियों का 02 करोड़ 56 लाख 05 हजार रूपये की समझौता राशि का निपटारा किया गया। मोटर व्हीकल से संबंधित 8 हजार 983 चालानों का निपटारा किया गया, जिसमें 85 लाख 62 हजार 350 रुपये की राशि वसूली गई। फौजदारी के 33 केस निपटाए गए हैं। 178 सिविल केस, 22 वैवाहिक विवाद संबंधी, 114 चेक बाउंस संबंधित केस का निपटान किया गया व 02 करोड़ 86 लाख 46 हजार 454 की राशि का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि जिला एडीआर सेंटर में स्थाई लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित 23 केस निपटाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में जिला व सत्र न्यायधीश प्रमोद गोयल, प्रिंसिपल जज (फॅमिली कोर्ट) अलका मलिक, अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश अजय पाराशर व विमल कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोनीपत अरविन्द कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी किम्मी सिंगला व प्रिया गुप्ता, उपमंडल स्तर पर उप मंडलीय न्यायिक दण्डाधिदकारी गोहाना खुशबू गोयल, उप मंडलीय न्यायिक दण्डाधिदकारी गन्नौर सोनिया श्योकंद, उप मंडलीय न्यायिक दण्डाधिदकारी खरखौदा डॉ. रेनू शोलखे की बेंच के द्वारा केस का निपटाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story