पानीपत में तीन चाेर गिरफ्तार, 132 वारदाताें काे दिया अंजाम

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में तीन चाेर गिरफ्तार, 132 वारदाताें काे दिया अंजाम


पानीपत में तीन चाेर गिरफ्तार, 132 वारदाताें काे दिया अंजाम


पानीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में खेतों से नलकूप की तार, मोटर व अन्य उपकरण चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने पांच अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर व अन्य उपकरण चोरी करने की 72 वारदातों को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपियों ने जिला करनाल व कुरूक्षेत्र में चोरी की 60 से अधिक वारदातों का अंजाम दिया। सोमवार को तीनों आरोपी डाहर गांव के खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की केबल की तांबे की तार निकालकर उसे बेचने के लिए काला आंब मोड़ पर ग्राहक की फिराक में खड़े थे। चोरी की उक्त वारदात थाना इसराना में रामकरण पुत्र बलवान निवासी डाहर की शिकायत पर दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पानीपत की 72 वारदाते, थाना इसराना की 39, थाना समालखा की 22, थाना मतलौडा की 6, थाना सदर की 3 व थाना सनौली की 2 वारदातों को पकड़े गए चोरों ने कबूला है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ तीनों आरोयों के दो और साथी शामिल फरार ये पांचो साथी मिलकर वर्ष 2022 से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए है।

गिरोह के सभी आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व चोरी की तार से निकाला ढ़ाई किलो तांबा बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub