सोनीपत: वीरसा तकनाैलजी कंपनी में 13 विद्यार्थियों का चयन, मिलेगा 8.51 का पैकेज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: वीरसा तकनाैलजी कंपनी में 13 विद्यार्थियों का चयन, मिलेगा 8.51 का पैकेज


सोनीपत: वीरसा तकनाैलजी कंपनी में 13 विद्यार्थियों का चयन, मिलेगा 8.51 का पैकेज


सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीनबंधु

छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

के 13 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी वीरसा टेक्नोलॉजी में हुआ है। इन विद्यार्थियों

को 8.51 लाख रुपये वार्षिक पैकेज प्राप्त होगा। चयनित छात्र अंतिम वर्ष के हैं और उन्हें

इंटर्नशिप के दौरान 25,000 रुपये मासिक स्टायपेंड मिलेगा। सोमवार

को कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और किसी भी सकारात्मक

बदलाव में उनकी भूमिका अहम होती है। उन्होंने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और रोजगार

प्रदान करने पर जोर दिया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी रोजगार

सृजन में योगदान दे रहे हैं, और वर्तमान विद्यार्थियों को भी एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा

में आगे बढ़ने का सुझाव दिया।

सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि छात्र शिक्षा ग्रहण करते समय ही प्रतिष्ठित

कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त करें, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा

सकें। विश्वविद्यालय

के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी प्रो. सुरेश वर्मा ने बताया कि कड़ी चयन प्रक्रिया

और साक्षात्कार के बाद 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें अंकित जिंदल, धीरज,

दीक्षा गोयल, हिमांशु, मुकुल भारद्वाज, पारस, राकेश कुमार, ऋषभ गुप्ता, शशांक, सिमरजीत

कौर, सुधांशु आर्य, सन्नी कुमार और तुषार भाटिया के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story