कैथल: बरसों से स्वास्थ्य विभाग में गैर हाजिर चल रहे हैं 13 डॉक्टर
-नोटिस देने के बाद भी नहीं कर रहे ज्वाइन
-खाली पड़े पदों पर आज तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं
कैथल,17 दिसंबर (हि.स.)। जिला कैथल के स्वास्थ्य विभाग में बरसों से 13 डॉक्टर गैर हाजिर चल रहे हैं। इन डॉक्टरों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। डॉक्टर के पद खाली रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नागरिक अस्पताल में आठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहला से दो, पीएचसी अरनौली से एक, सीएचसी कलायत से एक डॉक्टर लंबे समय से गैर हाजिर चल रहा है।
नागरिक अस्पताल में स्वीकृत 56 पदों में से मात्र 22 के करीब डाक्टर ही कार्यरत है। नेत्र रोग, बेहोशी, गायिनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ एक-एक है। इस कारण लोगों को इलाज के लिए काफी दिक्कत आ रही है। स्वास्थ्य विभाग में दो माह से सर्जन भी नहीं है। इस कारण 80 से ज्यादा सर्जरी अटकी हुई हैं। सर्जरी न होने के कारण लोगों को या तो सर्जरी करवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, या फिर प्राइवेट अस्पतालों में जेब खर्च कर सर्जरी करवानी पड़ रही हैं। रिटायर होने के बाद प्रति नियुक्ति पर लगे सजन का कार्यकाल भी समाप्त होने को है।
जल्द होगी डॉक्टरों की कमी पूरी: सिविल सर्जन
जिला स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन डा. रेनू चावला ने बताया कि गैर हाजिर चल रहे डाक्टरों को नौकरी ज्वाइन के लिए नोटिस भेजा गया है। विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी यह लाया गया है। इसके साथ-साथ रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।