कैथल: धान के अवशेष जलाने पर 13 लोग गिरफ्तार
सभी के खिलाफ प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने पर दर्ज किया गया था मामला
कैथल,19 नवंबर (हि.स.)। रविवार को कैथल जिला में धान के अवशेष जलाने पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कृषि अधिकारी की शिकायत पर सभी के खिलाफ थाना गुहला, चीका,कलायत व तितरम थाना में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर मामले दर्ज किए गए थे।
इन्हीं मामलों की जांच के दौरान थाना चीका पुलिस के एचसी राजेश कुमार, एचसी संदीप, एसआई मनबीर की टीम द्वारा आरोपी डेरा बलबेहडा निवासी गुरबक्श सिंह, चीका निवासी सतीश कुमार, घघडपुर निवासी गुरदयान सिंह व परमजीत, हरिगढ़ किंगन निवासी टेक सिंह को गिरफ्तार किया गया। थाना गुहला पुलिस के एचसी वेदपाल की टीम द्वारा आरोपी सुल्तानिया निवासी जंगीर सिंह, खरौदी निवासी दिलप्रीत सिंह व बिल्लु राम को गिरफ्तार किया गया। थाना तितरम पुलिस के एएसआई रोहतास द्वारा आरोपी हरसोला निवासी प्रवीन कुमार व देबन निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
थाना कलायत पुलिस के एएसआई संजय व एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी कैलरम निवासी रामदिया व खरक पांडवा निवासी जयपाल को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य मामले में थाना सदर पुलिस के एचसी कुलदीप सिंह की टीम द्वारा आरोपी मानस निवासी सतबीर को गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।