सोनीपत:निर्माणाधीन प्लॉट से 12 टन सरिया चोरी, मामला दर्ज
सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के थाना मोहाना क्षेत्र में निर्माणाधीन प्लॉट से भारी मात्रा में सरिया चोरी
होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने रात के समय सुनसान का फायदा उठाते हुए
केंटर में सरिया लोड किया और मौके से फरार हो गए। चोरी गए सरिये का वजन लगभग 12 टन
बताया गया है।
पीड़ित
प्रॉपर्टी डीलर ने पहले अपने स्तर पर चोरी हुए माल और आरोपियों का पता लगाने का प्रयास
किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने थाना मोहाना में लिखित शिकायत देकर पुलिस
से कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि गोहाना रोड पर नीलकंठ
ढाबा के सामने अग्रवाल प्रॉपर्टी के नाम से निर्माणाधीन भवन के प्लॉट में सरिया रखा
हुआ था।
सात जनवरी की रात लगभग दो से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर केंटर लेकर मौके पर
पहुंचे। चोरों ने प्लॉट में पड़ा लंबा सरिया केंटर में लोड किया और बिना किसी को भनक
लगे वहां से फरार हो गए। घटना
का पता चलने के बाद पीड़ित ने आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन न तो चोरी
गया सरिया मिला और न ही आरोपियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो सकी। इसके बाद
पुलिस को सूचना दी गई।
थाना
मोहाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उप निरीक्षक को सौंपी गई है।
पुलिस आसपास लगे निगरानी कैमरों की जांच कर रही है और संभावित मार्गों पर जानकारी जुटाई
जा रही है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

