हरियाणा में 124 पीएम श्री विद्यालय खोलने की केंद्र से मिली मंजूरी:कंवरपाल

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में 124 पीएम श्री विद्यालय खोलने की केंद्र से मिली मंजूरी:कंवरपाल








मिट्टी लेकर रवाना हुई पांच बसों को दिखाई हरी झंडी

हरियाणा में 278 पीएम श्री विद्यालय खोले जाएंगे

प्रदेश में जल्द होगी बीस हजार शिक्षकों की भर्ती

यमुनानगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मेरी माटी मेरा देश ( मिट्टी को नमन- वीरों को वंदन ) कार्यक्रम को लेकर हर गांव और वार्ड से लाई गई मिट्टी को लेकर बुधवार सुबह जगाधरी के अग्रसेन चौक से पांच बसें रोहतक के लिए रवाना हुई। जिसे स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज यहां से पांच बसें रोहतक के लिए रवाना की गई है। जिसमें सरपंच, जिला परिषद और समिति के सदस्य जा रहे है। अमृत महोत्सव के तहत रोहतक में आज के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद इस मिट्टी को दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां पर बन रहे वार मेमोरियल की अमृत वाटिका में यह मिट्टी डाली जाएगी। यह एक राष्ट्र भक्ति से जुड़ा एक भाव है। जिसमें जो हर व्यक्ति को यह आभास होगा कि उसके गांव की मिट्टी भी यहां की वाटिका में लगे पेड़ों में डाली गई हैं।

पीएम श्री विद्यालय खोले जाने के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में मॉडल संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। पहले 22 मॉडल संस्कृति थे जो आज बढ़कर 138 हो गए है। वहीं हरियाणा में 278 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। जिसमें 124 स्कूलों को खोलने की केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। इसके निर्माण कार्य के लिए केंद्र से 80 करोड़ रूपये की राशि मिल चुकी है। ये विद्यालय सीबीएससी से मान्यता प्राप्त होंगे। शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होनें कहा कि इस कमी को दूर करने के लिए सरकार जल्द ही 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story