फतेहाबाद: 240 प्राइवेट स्कूलों की 1200 से अधिक स्कूली बसों को किया जाएगा चैक
डीसी ने कहा, नियमों की अवहेलना करने वालों पर की जाए सख्त कार्यवाही
फतेहाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला के 240 प्राइवेट स्कूलों की लगभग 1200 बसों की चेकिंग की जाये और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को प्रदेश भर के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, आरटीए सचिवों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली थी। इसके बाद डीसी द्वारा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने वीसी में अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की पालना ना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए पॉलिसी के तहत हरियाणा को मॉडल के रूप में विकसित करे। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में सभी जिलों की प्राइवेट स्कूलों के वाहन को चेक किया जाए। नियम की पालना ना करने वालों के खिलाफ तत्परता से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इसके बाद अधिकारियों की मीटिंग में डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि जिला स्तरीय रोड सुरक्षा कमेटी की समय-समय पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। एक अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 115 बसों के चालान किए गए है। इसके साथ ही इस अवधि के दौरान मोटर व्हीकल इंसपेक्टर द्वारा 385 बसों को चेक किया गया है। 12 अप्रैल को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग द्वारा 63 से भी अधिक स्कूल बसों को चेक किया गया जिसमें से 28 बसों के चालान किये गये तथा 7 बसों को बंद किया गया तथा एक लाख 26 हजार रुपये जुर्माना राशि राजस्व के रूप में प्राप्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।