यमुनानगर: अवैध देशी शराब की 1200 पेटी बरामद, दो गिरफ्तार
यमुनानगर, 22 जून (हि.स.)। अपराध शाखा-1 और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मिल्क सुखी टोल प्लाजा के पास पिरथी का माजरा हाईवे पर अंबाला की ओर से आ रहे कैंटर को 1200 अवैध पेटी देशी शराब बरामद की। टीम ने जांच के दौरान कैंटर को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक और गोदाम के मुंशी को भी पकड लिया। जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 18 लाख रूपये बताई जा रही है।
शनिवार को अपराध शाखा -1 के इंचार्ज यादविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि अंबाला की ओर से शराब का कैंटर आ रहा है, जो जगाधरी छछरौली रोड स्थित एल-13 पर जाएगा। टीम ने मौके पर जाकर नाकेबंदी के दौरान कैंटर पकडा। जब जांच की गई तो उसमें 1200 पेटी देशी अवैध शराब रसीला माल्टा की थी। मौके पर गाड़ी के चालक हसनपुर निवासी रामअवतार उर्फ मोंटी को भी गिरफ्तार किया गया। यह शराब अम्बाला से स्कोच स्टेशन वाईन गोदाम छछरौली पर जानी थी। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि देसी शराब का कैंटर एनवी इंटरनेशनल बडौली अंबाला से चला था और इसका परमिट बडौली से जगाधरी-छछरौली स्थित स्कोच स्टेशन वाईन एल-13 का बना हुआ था। परमिट के अनुसार यह गाड़ी दो बजे गोदाम पर पहुंची थी, लेकिन साढे तीन घंटे लेट थी और जब क्यूआर कोड स्कैन किया गया तो उसमें स्टॉक इन दिखाया गया। इसका मतलब था कि परमिट पर जो शराब लेकर गाड़ी चली थी वह गोदाम पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस के अनुसार कैंटर एक ही परमिट पर डबल चक्कर लगा रहा था और कैंटर के अन्दर डुप्लीकेट नम्बर प्लेट भी मिली है। पुलिस ने इसी अनुसार धारा-420 का भी केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।