उपमंडल अधिकारी की नियुक्ति से 120 गांवों को मिलेगा लाभ: कंवर पाल

उपमंडल अधिकारी की नियुक्ति से 120 गांवों को मिलेगा लाभ: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
उपमंडल अधिकारी की नियुक्ति से 120 गांवों को मिलेगा लाभ: कंवर पाल


















ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी छछरौली की नियुक्त पर शिक्षा मंत्री का जताया आभार

यमुनानगर, 4 फरवरी (हि.स.)। छछरौली उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने छछरौली के पहले उपमंडल अधिकारी के पद पर राजेश पूनिया को नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इसके इलाके के 120 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

रविवार को छछरौली उपमंडल के तमाम ग्रामीण जगाधरी में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल से उनके आवास पर मिले। ग्रामीणों ने छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिलाने और उप मंडल अधिकारी की नियुक्ति कराने के लिए मंत्री कंवरपाल का आभार जताया। भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा ने कहा कि छछरौली को उपमंडल बनाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। जब कंवरपाल विधानसभा स्पीकर थे, तब से वह छछरौली को उपमंडल बनाने के लिए प्रयासरत थे।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि छछरौली के उपमंडल बनने के बाद इसमें दो खंड छछरौली और प्रतापनगर को शामिल किया गया है। दोनों खंडों में करीब 120 ग्राम पंचायतें हैं। जिनकी आबादी दो लाख से अधिक है। कस्बा छछरौली की आबादी भी लगभग 20 हजार है। जिले का पहला राजकीय कॉलेज भी छछरौली में ही खुला था, जिसका क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा हो रहा है। हथिनीकुंड बैराज, कलेसर जंगल, ताऊ देवीलाल हर्बल पार्क व ताजेवाला सब उपमंडल में आएंगे। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली व प्रतापनगर के लोगों को वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब छछरौली व प्रतापनगर के वाहनों का रजिस्ट्रेशन उपमंडल छछरौली में ही हो सकेगा। वहीं छछरौली लोगों को सीएम विंडो की सुविधा भी मिलेगी। जिसके बाद लोग मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या सीधे यहीं से पहुंचा सकेंगे। इस मौके पर ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमैन सुभाष चंद सहित गांवों के सरपंच भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /अवतार

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story