सोनीपत: ट्रेन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: ट्रेन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप


सोनीपत: ट्रेन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप


सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत में साउथ प्वाइंट स्कूल के पास रेलवे स्टेशन

से थोड़ी दूरी पर एक दर्जन से अधिक गाय ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे 12 गायों की

दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित होकर जिला पार्षद संजय बड़वासिया और योगेश

गहलावत ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के

कारण लगातार गायों की मौत हो रही है।

शनिवार को जिला पार्षदों ने बताया कि 5 दिन पहले नगर

निगम को राजस्थान से आने वाली गायों पर प्रतिबंध लगाने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन

अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने गौ आयोग की निष्क्रियता

पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा गठित इस आयोग का उपयोग केवल राजनीति के लिए

हो रहा है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में व्यवस्थाओं की कमी के कारण गायों की दुर्दशा

हो रही है। संजय बड़वासिया ने प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ

कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन

करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story