कैथल में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार बुजुर्ग पहली बार घर से डालेंगे वोट

कैथल में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार बुजुर्ग पहली बार घर से डालेंगे वोट
WhatsApp Channel Join Now
कैथल में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार बुजुर्ग पहली बार घर से डालेंगे वोट


कैथल में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 11 हजार बुजुर्ग पहली बार घर से डालेंगे वोट






दिव्यांगों को भी मिलेगी घर से वोट डालने की सुविधा

बुजुर्गों ने सरकार की पहला का किया स्वागत

कैथल में 85 साल से अधिक उम्र के 11 हजार से अधिक बुजुर्ग करेंगे मतदान

कैथल, 2 अप्रैल (हि.स. )। कैथल जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 11 हजार 17 बुजुर्ग हैं, जिनको अबकी बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक जाने की जहमत उठाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही बेल्ट पेपर से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके लिए वोट डालने की व्यवस्था घर पर ही कराने करने की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग वोटरों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था होगी।

जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला कैथल में कुल 8 लाख 13 हजार 964 मतदाता हैं। इनमें 11 हजार 17 मतदाता ऐसे में जिनकी आयु 85 साल से अधिक आयु के हैं। जिनमें 7147 महिला व 3870 पुरुष मतदाता शामिल है। इनमें पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 3239, गुहला में 2852, कलायत में 2714 और कैथल हलके में 2212 मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं। सभी को इस लोकसभा चुनाव में बैलेट पेपर से यानि घर से ही वोट डलवाने की सुविधा मिलेगी।

कैथल में 100 साल की उम्र से अधिक 411 मतदाता

जिला निवार्चन अधिकारी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिले में 100 साल से अधिक आयु के 411 मतदाता हैं। इनमें 268 महिला एवं 143 पुरुष मतदाता शामिल हैं। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 168, गुहला विधानसभा क्षेत्र में 124, कलायत में 71 तथा कैथल विधानसभा क्षेत्र में 48 ऐसे मतदाता हैं। जिलें में 7580 दिव्यांग मतदाता हैं। सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता (2263) कैथल विधानसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे स्थान पर कलायत विधानसभा क्षेत्र है जहां (2124) दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं गुहला एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 1682 व1511 दिव्यांग मतदाता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story