फतेहाबाद: 1100 विद्यार्थियों ने लिया अभिभावकों से वोट डलवाने का संकल्प
फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। सूर्य की पहली किरण के साथ ही 1100 विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे 25 मई के दिन अपने अभिभावकों को वोट डालने के लिए संकल्प दिलवाएंगे। जी हां, यह नजारा शुक्रवार को स्थानीय एसबीपी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में देखने को मिला जहां हजारों विद्यार्थियों ने अपने हाथों में वोटर जागरूकता की स्लोगन पट्टियां ली हुई थी और कह रहे थे जागेंगे-जगाएंगे, हमारे अभिभावक वोट डालने जाएंगे।
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवा समाज और देश की मुख्य कड़ी है जो अन्य लोगों को विशेष रूप से अपने अभिभावकों को वोट डालने के लिए संकल्प दिलवा सकते हैं।
उन्होंने एक हजार से अधिक युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इस पर्व को उत्साह और जिम्मेवारी के साथ मनाएं। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने सभी अध्यापकों, स्टाफ व विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर विशेष रूप से वोटर जागरूकता पर कव्वाली व सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जो सभी ने सराहा। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि एनएसएस के 200 युवाओं को घर-घर जाकर वोटर जागरूकता के लिए तैयार किया गया है।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता भी की गई, जिसका अवलोकन अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर ने युवाओं को लोकगीत जागेंगे-जगाएंगे वोट डालने जाएंगे पर अभिन्य के माध्यम से प्रेरित किया और सभी का ध्यान 25 मई की ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुनीता मदान, मंच संचालक ममता सेठी, सीनियर ब्लाक के सभी अध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।