विधानसभा की लोक लेखा समिति ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण,मिली कई खामियां

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की लोक लेखा समिति ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण,मिली कई खामियां


नूंह, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज और उससे जुड़े अस्पताल में कई महत्वपूर्ण खामियां सामने आईं, जिन्हें समिति ने गंभीरता से लिया है। निरीक्षण के समय उनके साथ हरियाणा सरकार के एसीएस (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) सुधीर राजपाल भी मौजूद रहे।

लोक लेखा समिति में कुल 11 विधायक सदस्य हैं। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष चौधरी आफताब अहमद, एसीएस सुधीर राजपाल, उपायुक्त अखिल पिलानी, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों में विधायक विनोद भायना, लीला राम, धर्म सिंह छोंकर, डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, प्रवीण डागर, ममन खान और शमशेर सिंह गोगी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति चिंताजनक पाई गई। अस्पताल की इमारतें कई स्थानों पर जर्जर हालत में हैं और तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त फंड की जरूरत भी महसूस की गई। कॉलेज व अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। कई जगहों पर गंदगी देखी गई, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। यह स्थिति मरीजों के साथ-साथ स्टाफ के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकती है।

अस्पताल के कई विभागों में जरूरी मेडिकल उपकरणों की कमी पाई गई। कुछ उपकरण पुराने और खराब हालत में हैं, वहीं कई बुनियादी चिकित्सा उपकरणों की समय पर मरम्मत नहीं हो रही है, जिससे इलाज प्रभावित हो रहा है। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई। स्टाफ की संख्या कम होने के कारण मरीजों को समय पर और समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।

निरीक्षण के बाद लोक लेखा समिति के अध्यक्ष चौधरी आफताब अहमद ने गुरुवार को कहा कि मेडिकल कॉलेज में पाई गई इन सभी खामियों को विधानसभा के आगामी सत्र में उठाया जाएगा। समिति ने इन कमियों को गंभीर मानते हुए जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने की सिफारिश की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story