सिरसा में 11 बजे तक 20.77% वोटिंग, अभय चाैटाला के हलके में सबसे कम हुआ मतदान

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा में 11 बजे तक 20.77% वोटिंग, अभय चाैटाला के हलके में सबसे कम हुआ मतदान


सिरसा में 11 बजे तक 20.77% वोटिंग, अभय चाैटाला के हलके में सबसे कम हुआ मतदान


सिरसा, 5 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 20.77% वोटिंग हुई है। रानियां सीट पर 24.90% मतदान हुआ। जबकि ऐलनाबाद सीट पर सबसे कम 17% मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा,8अक्टूबर को नतीजे आएंगे। सिरसा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 6 हजार 115 हैं और 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 5 विधानसभा सीटों पर 66 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

सिरसा के पोलिंग बूथ नंबर-22 में जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वोट डाला। दुष्यंत चौटाला खुद गाड़ी चला कर मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने हरियाणा की जनता से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story