फतेहाबाद के 10 गांवों को नशा मुक्ति अभियान के पहले चरण में ड्रग मुक्त गांव का दर्जा

फतेहाबाद के 10 गांवों को नशा मुक्ति अभियान के पहले चरण में ड्रग मुक्त गांव का दर्जा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद के 10 गांवों को नशा मुक्ति अभियान के पहले चरण में ड्रग मुक्त गांव का दर्जा


फतेहाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पहले चरण में 30 दिसंबर तक जिला फतेहाबाद के 10 गांवों को नशा मुक्त गांव घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है। रविवार को नशा मुक्त टीम ने इन 10 गांवों की सूची तैयार कर ली है। टीम एडीजीपी के मार्गदर्शन में लगातार प्रयासरत है।

इसी कड़ी में रविवार को एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता व यूएनओ से सम्मानित सज्जन कुमार ने जिला फतेहाबाद के गांव बनावाली व सिरढान का दौरा किया। नशा मुक्ति टीम द्वारा इन गांवों में किए गए कार्यों व धरातल पर आए बदलाव की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से बैठक कर गांव की हालत का जायजा लिया। दोनों गांव के ग्रामीणों ने एक मत होकर बताया कि अब हमारे गांव में नशा तस्कर नही है और ना ही नशा पीडि़त, कुछ युवा जाने-अनजाने में गलती कर बैठे थे, उनका उपचार शुरू हो चुका है।

ग्रामीणों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अगर हमारे गांव को ड्रग मुक्त गांव का तगमा मिलता है तो ग्रामीणों के लिए यह गौरव का विषय होगा व हमारे आने वाली युवा पीढ़ी इस बात पर गर्व महसूस करेगी व हर प्रकार के ड्रग्स व नशे से दूर रहेगी। एडीजीपी कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार ने बताया कि एडीजीपी हिसार मंडल के निर्देशन में ड्रग की डिमांड को नियंत्रित करने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इन गांवों को ड्रग मुक्त घोषित करने के लिये सामूहिक कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा पंचायतों को ड्रग मुक्त का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

पहले चरण में ये गांव होंगे ड्रगमुक्त

पहले चरण में 10 गांवों के युवा मंडलों, समाजसेवियों, गांव को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले लोगों को भी एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ड्रग मुक्त घोषित होने वाले गांवों में मताना, कुम्हारिया, भोडा होशनाक, ढाणी ठोबा, ढाणी चानन, खान मोहम्मद, बनावाली सोत्तर, सिरढान, गिल्लाखेड़ा व बनावाली शामिल हैं। इस अवसर पर सरपंच बलजीत सिंह, ओमप्रकाश झाझडिय़ा, महेन्द्र भडिया, राजबीर बलोदा, राजेश थोरी, नोरंग, भूप राव, विजय टोकसिया के अलावा उप निरीक्षक सुन्दरलाल के नेतृत्व में ड्रग मुक्त टीम भी उपस्थित रही। इस दौरान गांव बनावाली के आदर्श पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम में भी एडीजीपी के प्रवक्ता ने सैंकड़ों लोगों से संवाद कर ड्रग मुक्त अभियान को एक जन आंदोलन बनाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story