फतेहाबाद: जिले में 10 प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित: डॉ. ब्रह्मजीत

फतेहाबाद: जिले में 10 प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित: डॉ. ब्रह्मजीत
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जिले में 10 प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित: डॉ. ब्रह्मजीत


एडीसी ने ली जिला टास्क फोर्स व प्ले स्कूल की बैठक

फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स एवं प्ले स्कूल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीसी डॉ. रांगी ने पंचायत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ गहनता से विचार विमर्श किया।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंगानुपात में सुधार, प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में विकसित करना, बाल विवाह रोकथाम, बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने आदि के संबंध में आमजन मानस को जागरूक करने के लिए घनिष्ट तालमेल के साथ ईमानदारी से अपने कत्र्तव्यों का पालन करें। जिला में 234 प्ले स्कूल बनाए गए है, जिनमें से अधिकांश में शौचालय व पेयजल आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाएं बच्चों को प्रदान की जा रही है, जो हर्ष का विषय है। कुछ प्ले स्कूलों में शौचालय व अन्य सुविधाएं नहीं है, तो संबंधित अधिकारी शीघ्रता से सरकार की हिदायतानुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में देरी ना करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और प्ले स्कूलों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्रथम चरण में दस प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। प्रथम चरण में जिला में गांव मुसेवाली, कुलां, अलीपुर बरोटा, बुवान, मुंदलिया, अजीत नगर, बनावाली, गोरखपुर, सुखमनपुर, फतेहपुरी के प्ले स्कूलों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन मॉडल स्कूलों में किचन, स्वच्छ पेयजल, साफ शौचालय, सफाई व्यवस्था, आरओ, कूलर, बच्चों के बैठने व खेलने के लिए फर्नीचर आदि की सुविधाएं मुहैया हो यह सुनिश्चित करें। आगामी बैठक तक अधिकारी अपने-अपने विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीडीपीओ बलजीत चहल, सीएमजीजीए सुरभि साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगेंद्र, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, अनिल बिश्रोई, विकास लांग्यान, कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, बाल विवाह एवं महिला संरक्षण अधिकारी रेखा अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story