फतेहाबाद: खेत में जुआ खेलते दस काबू, लाखों की नगदी बरामद
फतेहाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। जुआरियों पर नकेल कसते हुए भट्टूकलां पुलिस ने 10 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये की जुआ राशि बरामद की है।पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई पुरूषोतम के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव ठुईयां में मौजूद थी। उस समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव ठुईयां में भीम सिंह के खेत में बने कोठे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम पर पहुंची और छापेमारी कर 10 लोगों को जुआ खेलते काबू किया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम अशोक कुमार महराणा, सतबीर सिंह ढिंगसरा, मोहर सिंह ठुईयां, मुकेश फेफाना, धर्मपाल सिरढ़ान, मोहन लाल दैयड़, पवन फेफाना, विरेन्द्र उर्फ लाला मोड़ाखेड़ा, भूषण सादुलशहर व गुरपाल सिंह सादुलशहर बताए हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 90 हजार 500 रुपये की जुआ राशि बरामद की। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना भट्टूकलां में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।