कैथल : बारिश के साथ गिरे ओले, ठंडक बढ़ी, प्रदूषण से राहतकैथल: कैथल में 10 एमएम बरसात, गिरे ओले, प्रदूषण का इंडेक्स गिरा
कैथल, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को 10 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सुबह साढ़े सात बजे बारिश व कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिसके बाद ठंड बढ़ गई है। बरसात के कारण अंकुरित गेहूं की फसल को लाभ होगा और एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली। बारिश से पहले एक्यूआई 280 था, जो बारिश के बाद 190 दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बरसात की संभावना व्यक्त की है। गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बरसात होती रही। इस दौरान गांव खुराना में ओले भी पड़े। दिनभर 10 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रही। सुबह के समय का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद वर्मा ने बताया कि गेहूं की फसलों के लिए बढ़ती ठंड लाभदायक है। ठंड का मौसम इस सीजन की फसलों के लिए लाभदायक है। इसमें गेहूं, मटर, जौ, चना, सरसों आदि फसलों के लिए यह मौसम अनुकूल है।
शुक्रवार को भी जारी रहेगी बरसात, धुंध पड़ेगी
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि 27 नवंबर व 28 नवंबर के दौरान राज्य में कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज हुई थी। बुधवार को दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को मौसम अचानक बदल गया। हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 1 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 29 नवंबर रात्रि से 1 दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादल रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस के बाद 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने व सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।