जींद : दुधिया रोशनी से रोशन होगा जन्मेजय स्टेडियम

WhatsApp Channel Join Now
जींद : दुधिया रोशनी से रोशन होगा जन्मेजय स्टेडियम


जींद, 28 जुलाई (हि.स.)। सफीदों का जन्मेजय स्टेडियम जल्द ही दुधिया रोशनी से रोशन होगा। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। सोमवार को सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि सफीदों के जन्मेजय स्टेडियम के खेल मैदान में लगभग आठ लाख रुपये की धनराशि से बिजली के 10 पोल स्थापित करवाए जा रहे हैं। इस कार्य के पूरा होने से रात्रि के समय में भी खिलाड़ी अपना अभ्यास सुगमता व सुरक्षित माहौल में कर सकेंगे। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि सरकार के निर्देशों व खिलाडिय़ों की मांग पर स्टेडियम, खेल मैदानए खेल नर्सरी आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसी निरंतरता में जन्मेजय खेल स्टेडियम में प्राथमिकता के आधार पर बिजली के पोल स्थापित करवाए जा रहे हैं। बिजली वर्क पूरा होने से अब रात्रि के समय में भी खिलाडिय़ों को अपना अभ्यास करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत कर यहां बंद पड़े बोरवेल, चारदीवारी की मरम्मत, घास कटिंग मशीन, शौचालयों की मरम्मत तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जन्मेजय स्टेडियम सफीदों शहर के बीच स्थित होने से सुबह, सायं सैर के लिए शहरवासियों का भी आना जाना रहता हैं। स्टेडियम में जरूरत के अनुसार हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाकर इसको भव्य रूप दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story