फतेहाबाद: कनाडा में युवक के सडक़ हादसे में फंसने के नाम पर 16 लाख ऐंठे, केस दर्ज

फतेहाबाद: कनाडा में युवक के सडक़ हादसे में फंसने के नाम पर 16 लाख ऐंठे, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कनाडा में युवक के सडक़ हादसे में फंसने के नाम पर 16 लाख ऐंठे, केस दर्ज


फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। विदेश गए भतीजे के सडक़ हादसे के मामले में फंसने की बात कहकर अज्ञात ठग ने उसके परिवार से 16 लाख रुपये ऐंठ लिए। इस बारे पीडि़त व्यक्ति ने शुक्रवार को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दी शिकायत में गांव अहलीसदर निवासी जसबीर सिंह ने कहा है कि वह फौज से रिटायर है। उसके साले बिरसा सिंह का लडक़ा हैप्पी 10 सालों से कनाडा में रहता है। जनवरी 2023 में उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को हैप्पी बताया और कहा कि उसके दोस्त की पार्टी थी और वह पार्टी में नहीं गया तो दोस्त गाड़ी लेकर उसके घर आ गए। जब वे गाड़ी में जा रहे थे तो रास्ते में एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक अंग्रेज, उसकी पत्नी व बच्चे को काफी चोटें आई है। उसके दोस्त व गाड़ी को कनाडा पुलिस ले गई है। इसके बाद वह कनाडा में वकील के पास चला गया। जसबीने ने बताया कि वकील ने उसे व्हाट्सअप कॉल कर कहा कि हैप्पी को छुड़वाना है तो उसके खाते में 2 लाख रुपये डाल दो। इसके बाद वकील ने कहा कि पुलिस नहीं मान रही, 5 लाख ओर देने होंगे।

इसके बाद कहा कि जिनके चोटें लगी हैं, वह 10 लाख रुपये मांग रहे हैं और वह 5 लाख में राजीनामा करवा देगा। इसके बाद उसे फोन कर जज को मनवाने के नाम पर 4 लाख रुपये मांगे जोकि उसने भेज दिए। इसके बाद वकील ने फोन कर कहा कि उसके लडक़े को छुड़वा दिया गया। जब उसने हैप्पी से बात की तो उसने कहा कि उसने पैसे नहीं मांगे है। उसके साथ फ्रॉड हुआ है। जसबीर ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर उससे 16 लाख रुपये हड़प लिए हैं। इस पर उसने इस बारे पोर्टल पर शिकायत दी। अब फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story