हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए संचालित होंगी: विज

WhatsApp Channel Join Now

राज्य के प्रत्येक जिले से प्रयागराज के लिए जाएंगी बसें

चंडीगढ़, 4 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग ने राज्य के प्रत्येक जिला से प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

विज ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हर जिले से एक बस कुंभ के लिए संचालित की जाएगी और यह बस सेवा हर जिले से प्रतिदिन चलेंगी। उन्हाेंने कहा कि बुधवार से यह बस सेवा हर जिला से आरंभ कर दी जाएगी और हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए संचालित होंगी।

दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे 8 तारीख को आने हैं और यह तारीख वही तारीख है जब 8 तारीख को हरियाणा के भी चुनाव के नतीजे आए थे। इन नतीजों की तरह ही दिल्ली के नतीजे भी होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story