सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के खेल जगत में अनुशासन और छवि को लेकर बड़ा निर्णय हुआ है। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) ने खिलाड़ियों और कोचों के लिए कठोर एडवाइजरी जारी की है।

यह एडवाइजरी हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद जारी की गई है, जिनमें कुछ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों द्वारा बंदूकें, हथियारों और हिंसा से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई थीं। इन घटनाओं को न केवल खेलों की गरिमा के खिलाफ माना गया, बल्कि युवाओं के लिए गलत संदेश फैलाने वाला बताया गया।

एचओए ने यह कदम अधिवक्ता राजनारायण पंघाल द्वारा दर्ज की गई शिकायत और हरियाणा के अर्जुन पुरस्कार तथा भीम पुरस्कार विजेताओं सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा उठाए गए कड़े विरोध के बाद लिया गया। सभी ने इस प्रवृत्ति को खेलों की आत्मा के खिलाफ बताया और इसे रोकने की मांग की।

एचओए ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करता है, तो उसे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके साथ ही नियमों के उल्लंघन पर, निलंबन, अनुशासनात्मक कार्रवाई, कानूनी जांच तथा संबंधित प्राधिकरणों को सूचना जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।

शून्य-सहनशीलता नीति लागू

एचओए अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह ‘मीनू बेनीवाल’ ने सभी जिला ओलंपिक संघों, राज्य खेल संगठनों और जिला खेल अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे खिलाड़ियों व कोचों को तुरंत यह सूचना जारी करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि हथियारों का उपयोग या प्रदर्शन, हिंसा या अवैध गतिविधियां तथा सोशल मीडिया पर अपमानजनक या भड़काऊ सामग्री किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story