सोनीपत: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश अंकित रिढाऊ गिरफ्तार
सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा क्षेत्र में रविवार अल सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआईए-1
की टीम ने गांव सोहटी स्थित औद्योगिक क्षेत्र मोड़ के पास घेराबंदी कर पांच हजार रुपये
के इनामी और कुख्यात बदमाश अंकित रिढाऊ को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी
के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
सीआईए-1
की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी अंकित सोहटी गांव के आसपास मोटरसाइकिल
पर घूम रहा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के
आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध को रुकने तथा आत्मसमर्पण
करने के लिए कहा। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस दल पर गोली
चला दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में
गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर हिरासत में
लिया। घायल आरोपी को तत्काल खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों
के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक अवैध हथियार
और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस
रिकॉर्ड के अनुसार, अंकित रिढाऊ पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित करीब 18 संगीन
आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो सप्ताह पहले मुरथल टोल प्लाजा के पूर्व प्रबंधक पर अदालत
में गवाही देने जाते समय हुए जानलेवा हमले में भी वह मुख्य आरोपी बताया गया था। इसी
घटना के बाद से उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। सीआईए-1
प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और
उस पर पुलिस उपायुक्त सोनीपत द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस
अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य आपराधिक वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

