रेवाड़ीः पिता का बदला लेने पुत्र बना अपराधी, बैंक से लोन लेकर खरीदे हथियार
रेवाड़ी, 22 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कार लूट के मास्टरमाइंड देवांशु ने हिस्ट्रीशीटर से बदला लेने के लिए हथियार खरीदे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सोमवार को बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि देवांशु के पिता सूरजभान राजस्थान पुलिस में सिपाही थे। सूरजभान ने हीस्ट्रीशीटर विनोद फैडरिक को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसका गिरफ्तारी के ठीक एक साल बाद 1995 में एक्सीडेंट हो गया था। विनोद का शक था कि पिता का एक्सीडेंट हीस्ट्रीशीटर विनोद फैडरिक ने ही करवाया है। देवांशु पिता के एक्सीडेंट का बदला लेने के साथ हीस्ट्रीशीटर नशा कारोबारी विनोद फैडरिक का साम्राज्य खत्म करना चाहता था। इसके लिए उसने हथियार जमा करने के लिए मेरठ के बंटी से संपर्क किया था। जिसके लिए देवांश मौका मिलते ही हथियार खरीदता था।
वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों से पहले भी देवांशु ने हथियार खरीदे थे। हथियार खरीदने के लिए उसके पास पैसे भी नही थे, उसने बाकायदा बैंक से लोन लिया था। पुलिस ने कार लूट की वारदात के बाद मंगलवार को अजमेर निवासी देवांशु और आजमगढ़ निवासी शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद देवांशु को हथियार देने के आरोपी बंटी को गिरफ्तार किया था। बंटी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और तीन चार दिन के रिमांड पर था।
डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि सीआईए ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान पांच देशी पिस्टल, 250 जिंदा कारतूस, आठ मैगजीन, 22 मैगजीन की स्प्रिंग, एक बैरल की स्प्रिंग, एक बैग, एक आईफोन, छह वाकी-टॉकी सैट, पांच वॉकी-टॉकी चार्जर, पांच अडैप्टर, एक पैकेट दस्ताना, एक दूरबीन, दो पावर अडैप्टर, तीन कारतूस की खाली डब्बी, एक हथकड़ी बरामद हुई है। इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तारी के समय दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 79 कारतूस, जैमर, जीपीएस ट्रैकर सिस्टम बरामद किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

