यमुनानगर: वेल्डिंग की चिंगारी से प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: वेल्डिंग की चिंगारी से प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान


यमुनानगर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम की छत पर मरम्मत का काम करते समय वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का प्लास्टिक का माल जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कई चक्कर पानी लाकर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार दोपहर बाद उद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में छत पर वेल्डिंग मशीन से मरम्मत का काम चल रहा था कि अचानक से वेल्डिंग की चिंगारी गिरने से गोदाम में नीचे रखे पॉलिटिक के माल में भयानक आग लग गई। मौके पर काम करने वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। जहां दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर कई चक्कर पानी लाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story