यमुनानगर: आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


यमुनानगर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। आगंनवाडी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन ने सैंकड़ों की संख्या में वर्कर्स और हैल्पर्स ने पोषण ट्रैकर मे फोटो कैप्चर के विरोध मे, हेल्परो वर्करो की प्रमोशन व अन्य लम्बित मांगो को लेकर मंगलवार को अनाज मंडी गेट से जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुऐ उपायुक्त कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया और सीडीपीओ चंद्रकला देवी को महिला एव बाल विकास मत्री हरियाणा सरकार के नाम अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनीता सुघ ने किया व मंच संचालन जिला सचिव सुनीता करहेड़ा ने किया।

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए राज्य सचिव बिजनेश राणा ने बताया कि न्ई पोषण ट्रैकर एप मे वर्करो को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा है। क्योकि ज्यादातर लाभार्थियो के पास छोटे फोन है ओर अनपढ, भी है ओर सभी मजदूर है सुबह ही दिहाडी करने चले जाते है। कुछ लाभार्थी बोलते है हम ओटीपी नही देते क्योकि ओटीपी को लेकर आऐ दिन बैकों में फ्राड होते है।

यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी माँगो को रखते हुए बताया कि पोषण ट्रैकर एप को बन्द किया जाऐ,वर्करो हैल्परो को पक्का किया जाऐ,न्यूनतम वेतन 26000 रूपये तय किया जाऐ,वर्दी के 2000 रूपये दिऐ जाए,आगनवाडी केन्द्रो को क्रैच सैन्टरो मे ना बदला जाए, हैल्पर से वर्कर व वर्कर से सुपरवाईजर की प्रमोशन की जाए, खाली पडे पदो पर वर्कर, हैल्पर की भर्ती की जाऐ, टर्मिनेट वर्कर्स और हेल्पर का मानदेय दिया जाए। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मत्री हरियाणा सरकार से अपील की गई की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की राज्य कमेटी को बातचीत का समय दिया जाए ताकी पिछली सरकार मे लम्बित पडी मांगों का समाधान किया जा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story