यमुनानगर: आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जिला कार्यालय पर किया प्रदर्शन

यमुनानगर, 11 मार्च (हि.स.)। जिला यमुनानगर की आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जिला प्रधान सुनीता ने बताया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स द्वारा जिला कार्यक्रम कार्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चार महीने की आंगनवाड़ी वर्कर्स की हड़ताल के दौरान बर्खास्त वर्कर्स और हेल्पर्स का रोका गया मानदेय कई जिलों में जारी किया गया है जबकि यमुनानगर जिले की बर्खास्त 975 में से कुछ वर्कर्स और हेल्पर्स का मानदेय दिया गया है और कुछ का नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जब बाकी जिलों में सभी वर्कर्स का मानदेय दिया जा सकता है, तो यमुनानगर जिले में सभी का मानदेय क्यों नही दिया गया। यह सरकार की एक साजिश है, जिसके द्वारा सरकार कर्मियों के बीच में फूट डालना चाहती है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से कम रेंज के फोन देकर उन पर सरकारी काम का दबाव डाला जा रहा है, जबकि काम करने में वर्कर और हेल्पर्स को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें 5जी रेंज के अच्छे फोन दिए जाएं, ताकि वर्कर और हेल्पर अपना काम सुचारू रूप से कर सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम ज्ञापन के माध्यम से सरकार से कहना चाहते हैं कि इस तरह से फूट डालो राज करो की नीति न अपनकार सरकार जल्द हमारी मांगों को पूरा करे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग