यमुनानगर:आदि बद्री में साप्ताहिक सरस्वती महोत्सव शुरू, 23 को पिहोवा में होगा समापन

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर:आदि बद्री में साप्ताहिक सरस्वती महोत्सव शुरू, 23 को पिहोवा में होगा समापन


यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को केंद्र में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आगाज़ सोमवार को यमुनानगर जिले के आदि बद्री क्षेत्र से हुआ। सात दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 23 जनवरी को पिहोवा में किया जाएगा, जहां आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के पर्यटन एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सरस्वती नदी के पुनर्जीवन को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर से प्रवाहित होकर सरस्वती लगभग 400 किलोमीटर का मार्ग तय करते हुए सिरसा तक पहुंच चुकी है और कई क्षेत्रों में नदी पुनः धरातल पर दिखाई देने लगी है। शर्मा ने दावा किया कि वर्ष 2028 तक सरस्वती के अरब सागर तक पहुंचने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है, जिसकी निगरानी हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड कर रहा है।

पर्यटन मंत्री ने जानकारी दी कि महोत्सव के तहत 20 और 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश के विद्वान सरस्वती सभ्यता, संस्कृति और इतिहास पर विचार साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि सरस्वती के पुनरुद्धार की इस परिकल्पना पर वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा सरस्वती धरोहर बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष दर्शन लाल जैन के नेतृत्व में कार्य प्रारंभ किया गया था, जो अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती धरोहर बोर्ड से जुड़े कार्यकर्ताओं और योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को जीवंत बना दिया। समारोह को यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story