महाराष्ट्र में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर हरियाणा में घमासान
हुड्डा पिता-पुत्र प्रचारकों की सूची से बाहर
कुमारी सैलजा ने बतौर महासचिव जारी की सूची
चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)।महाराष्ट्र में होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर हरियाणा में घमासान मच गया है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम नहीं है। हरियाणा में गुटबाजी के चलते कांग्रेस तीसरी बार विधानसभा चुनाव हारी है। हारने के बावजूद अभी तक कांग्रेस हरियाणा में विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं कर सकी है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राज्य की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें हरियाणा की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को जगह मिली है। वह महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे, और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे।
40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में हरियाणा के हुड्डा परिवार का नाम नहीं है। कांग्रेस ने न तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसमें जगह दी है, और न ही उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रचारक बनाया है। लिस्ट में एक खास बात यह भी है कि स्टार प्रचारकों के सभी नामों पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं।
कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें महासचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हु्ड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा था। टिकट के बंटवारे से लेकर स्टार कैंपेनरों की रैलियों तक में हुड्डा की ज्यादा चली। कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।