पानीपत में सट्टा खाईवाली करते युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत स्थित किशनपुरा चौकी पुलिस ने सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टा खाईवाली में प्रयुक्त तीन प्लेट व दाव पर लगी 2200 रूपए की नगदी बरामद की है। आरोपी की पहचान कच्चा कैंप पूरेवाल कॉलोनी निवासी गोपाल के रूप में हुई है।

किशनपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश ने बताया कि शनिवार की रात को किशनपुरा पुलिस चौकी की एक टीम गश्त के दौरान नई सब्जी मंडी में थी। टीम को तभी सूचना मिली की सब्जी मंडी से किशनपुरा की तरफ जाने वाली सड़क किनारे एक युवक प्लास्टिक प्लेटों से लोगों के साथ सट्टा खाईवाली कर रहा है।

सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक युवक प्लास्टिक की तीन प्लेट जिसके दोनों तरफ अलग अलग रंग था को लेकर राहगीराें को जोर-जोर से आवाज लगाते कह रहा था अपनी किस्मत आजमाओं 100 रूपए लगाओं को जीतने पर 200 रूपए पाओं। पुलिस ने मौके पर सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कच्चा कैंप पूरेवाल कॉलोनी निवासी गोपाल के रूप में बताई। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टा खाइवाली में प्रयुक्त 3 प्लेट व दाव पर लगी 2200 रूपए की नगदी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सार्वजनिक जुआ निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई गई है गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story