पानीपत में पुलिस ने किया बाइक चोर गिरफतार

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत सदर पुलिस ने बाइक चोरी के फरार आरोपी को रिफाइनरी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद निवासी सोनू के रूप में हुई है। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत ने बताया कि बीते सितंबर माह में आरोपी सोनू को यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल व पानीपत के सदर थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्पलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया था।

गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी सोनू को जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद आरोपी सोनू जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था। प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत ने बताया कि थाना सदर पुलिस चोरी की बाइक बरामद बारे सूचना मिलने पर सभी प्रक्रिया पूरी कर गाजियाबाद पुलिस से संपर्क कर बाइक लेकर आई थी। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना सदर में गुलशन निवासी ददलाना की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर बलजीत ने बताया कि फरार आरोपी सोनू की धरपकड़ के लिए थाना सदर पुलिस संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल बदल कर रह रहा था। पुलिस ने शुक्रवार रात को मिली सूचना पर दबिश देकर आरोपी सोनू को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त बाइक चोरी करना स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। वह रिफाइनरी क्षेत्र में आया हुआ था। यहां उसे ददलाना गांव में एक घर में कमरे के बाहर स्पलेंडर बाइक खड़ी दिखाई दी तो वह अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक को चोरी कर यूपी ले गया। शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी सोनू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story