पानीपत में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए कीमती कपड़े

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए कीमती कपड़े


पानीपत में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए कीमती कपड़े


पानीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र के प्रकाश नगर में स्थित कपड़ों की एक दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 30-35 हजार रुपये मूल्य के कीमती कपड़े चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रकाश नगर निवासी दीपक ने बताया कि उनकी संजय साड़ी के नाम से कपड़ों की दुकान है। दीपक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

दीपक ने बताया कि जब उन्होंने जांच की तो पाया कि दुकान से करीब 30 से 35 हजार रुपये मूल्य के कीमती कपड़े चोरी हो चुके हैं। दीपक ने पुलिस से अज्ञात चोरों की तलाश कर चोरी किए गए कपड़ों की बरामदगी की मांग की है। थाना तहसील कैंप पुलिस ने दीपक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story