पानीपत में जुआ खेलते छह युवक गिरफ्तार,नकदी बरामद
पानीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने छह युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को समालखा चौकी पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान चुलकाना रोड पर थी। तभी टीम को सूचना मिली की छह युवक पुराना पटवारखाना इमारत की दिवार की ऑड में बैठकर जुआ खेल रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर जुआ खेले रहे युवकों को काबू किया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रदीप , विनोद , गोविंद व गांव कुहाड़ निवासी मनोज व वाल्मीकि बस्ती निवासी रिंकू व सागर पुत्र पपू के रूप में बताई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक जोड़ी ताश पत्ते व दाव पर लगी 12 हजार 370 रूपए की नगदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

