पानीपत: महिला काे नशीली चाय पिलाकर किया सामूहिक बलात्कार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत: महिला काे नशीली चाय पिलाकर किया सामूहिक बलात्कार


पानीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में एक महिला को बंधक बनाकर उस किया गया जिसकी रिपोर्ट थाना किला में दर्ज की गई है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके एक परिचित ने मदद के बहाने पहले उसे नशीली चाय पिलाकर होटल में दुष्कर्म किया और फिर चंडीगढ़ ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा और बार-बार दरिंदगी की। पुलिस ने साेमवार काे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

26 वर्षीय महिला पिंकी बदला हुआ नाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह अपनी नवजात बच्ची को लेकर घर से निकल गई। उसने मदद के लिए पति के दोस्त नवीन को फोन किया। आरोपी नवीन उसे तहसील कैंप के पास एक होटल में ले गया। वहां उसने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता का आरोप है कि अगले दिन आरोपी उसे मायके छोड़ने के बहाने चंडीगढ़ में एक फ्लैट पर ले गया जहां पहले से ही जयदीप नाम का व्यक्ति मौजूद था। उसके बाद दो और व्यक्ति आ गए, चारों ने मिलकर उसकी इच्छा के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान एक महिला आरोपी फ्लैट के बाहर पहरेदारी करती रही। आरोपियों ने पीड़िता को आठ दिन तक बंधक बनाए रखा, उसके साथ मारपीट कर भूखा-प्यासा रखा गया।

पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बच निकली और अपने पति को फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद पति उसे चंडीगढ़ से वापस लाया। डर और बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण शिकायत देने में कुछ दिनों की देरी हुई। पीड़िता ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी नवीन गुर्जर उसे यह कहकर धमका रहा है कि उस पर पहले से ही करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। थाना किला प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नवीन गुज्जर, जयदीप, दो अन्य अज्ञात पुरुषों और एक महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story