पानीपत पुलिस ने लाखाें की चाेरी के दाे आराेपियाें काे पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत पुलिस ने लाखाें की चाेरी के दाे आराेपियाें काे पकड़ा


पानीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात को महज 72 घंटे में सुलझाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने काफी सख्या में चोरी के सोने, चांदी के आभूषण व आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों की पहचान यूपी के शामली निवासी कुलदीप उर्फ गुडडू व मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है।

एएसपी हर्षित गोयल ने गुरुवार काे बताया कि सेक्टर 13/17 निवासी विशाल चहल पुत्र धर्मवीर सिंह ने थाना सेक्टर 13/17 में पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह प्रोपर्टी कंसल्टेंट का काम करता है। 17 दिसंबर को वह घर पर ताला लगाकर परिवार सहित पुणे में रिश्तेदार के यहा एक शादी समारोह में गए थे। 20 दिसंबर की देर रात वापस लौटे तो घर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे मिले और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर 4.25 लाख नकद व सोने के आभूषण और एक जेंटस घड़ी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं मिली। अज्ञात चोर कैश, ज्वैलरी चोरी करने के साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।

एएसपी हर्षित गोयल ने बताया की जांच टीम को गुरुवार दाेपहर सूचना मिली की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर यूपी से हरिद्वार बाइपास होते हुए पानीपत आ रहे थे। सूचना पर टीम ने हरिद्वार बाइपास पर डाडौला चौक के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात यूपी की तरफ से दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर आए। पुलिस की नाकाबंदी देख युवकों ने बाइक वापस मोड़कर भगाने का प्रयास किया, टीम ने तत्परता से कार्रवाइ करते हुए मौके पर ही दोनों युवकों को काबू कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कुलदीप व मोहम्मद जुबेर निवासी शामली यूपी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त चोरी करना स्वीकारा। मौके पर आरोपियों के पीठू बैग से सोने के कड़े, गले के हार, इयररिंग, चांदी की साई बाबा की मूर्ति, अंगूठी व काफी संख्या में आर्टिफिशियल ज्वैलरी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी 20 दिसंबर को दिन में यूपी से बाइक पर पानीपत आए थे। यहा सेक्टर 13/17 में मकानों की रेकी के बाद घटना काे अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन दोनों ने चोरी की नकदी व गहने दो बराबर हिस्सों में बांट लिए थे। दोनों आरोपी चोरी के आधे से ज्यादा गहनों को लेकर यूपी से बाइक पर पानीपत में बेचने की फिराक में आ रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जहां से उन्हे दाे दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story