पानीपत: जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग में हथियार सप्लायर गिरफ्तार
पानीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रिसपुर गांव के खेतों में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में हथियार सप्लायर आरोपी को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जुनैद ने इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके यूपी शामली जिले के तितरवाडा गांव निवासी जुनैद को दो देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस 15 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने अवैध हथियार बेचकर हासिल की 15 हजार रूपए की नगदी खाने-पीने में खर्च कर दी।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि इस मामले में पहले दो नाबालिग सहित 11 आरोपियों यूपी के शामली जिले के तितरवाडा गांव निवासी जुनैद, मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश, मवी निवासी निर्मला, दीपक व सोनीपत के झंझार गांव निवासी आसिफ, रिजवान, शाबिर यूपी के सहारनपुर जिले के गांव घाटमपुर निवासी सादिक व गंगौह निवासी कासिम उर्फ लाला को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से छह देसी पिस्तौल, 12 कारतूस, एक स्कार्पियों गाड़ी, एक बाइक व तीन डंडे बरामद कर नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह व आरोपी जुनैद, उवेश, निर्मला, आसिफ, रिजवान, दीपक, शाबिर, सादिक व कासिम उर्फ लाला को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी जुनैद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वारदात में प्रयुक्त दो देसी पिस्तौल व चार कारतूस यूपी के शामली जिले के गोगवान गांव निवासी जुनैद पुत्र अफला से 15 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी जुनैद को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

