पानीपत:दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री टीम ने समालखा की गुड़ मंडी में हलवाई से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और दुकान पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए- थ्री प्रभारी विजय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहोली निवासी निखिल, गांव नारायणा निवासी वंश और गांव डाहर निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। प्रभारी विजय ने बताया की आरोपी निखिल का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत चार गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उन्होने बताया कि
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने मिलकर गुड़ मंडी स्थित हलवाई राजेंद्र मित्तल के बेटे मनोज को एक पर्ची थमाई थी। इसमें एक करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हो पाई थी। फायरिंग की इस घटना से व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल बन हुआ था। सोमवार की रात को सीआईए-थ्री टीम ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

