पानीपत:घने कोहरे से नहर में गिरी कार, चालक ने शीशा तोड़कर बचाई जान

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत:घने कोहरे से नहर में गिरी कार, चालक ने शीशा तोड़कर बचाई जान


पानीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत में रविवार सुबह घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम होने के चलते गांव बिंझौल के पास एक कार अनियंत्रित होकर दिल्ली पैरलल नहर में जा गिरी। हादसे में कार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला और अपनी जान बचाई। ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व हाइड्रा मशीन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। कार को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कार चालक नारा गांव के उप्पल ने बताया कि वह फिलहाल पानीपत की मुखीजा कॉलोनी में रहता है। हर रविवार की तरह वह सुबह बिंझौल गौशाला में गायों को चारा खिलाने जा रहा था। सुबह घना कोहरा होने के कारण मोड़ पर अचानक सामने से एक गाड़ी आ गई। कोहरे में कुछ दिखाई नहीं दिया। हड़बड़ाहट में उसने ब्रेक की जगह रेस दबा दी, जिससे कार नहर में जा गिरी। उप्पल ने बताया कि कार लॉक हो गई थी। तभी एक साथी ने इशारा करके कहा कि हेडरेस्ट निकालकर शीशा तोड़ दो। उसने वैसा ही किया और शीशा तोड़कर बाहर निकल आया। उसे तैरना नहीं आता था, लेकिन नहर किनारे खड़े लोगों ने तार फेंकी, जिसे पकड़कर वह बाहर निकलने में सफल रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story