नारनौल में मार्केट कमेटी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने ली शपथ
नारनाैल, 13 दिसंबर (हि.स.)। नारनौल में शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार भी ग्रहण करवाया।
मार्केट कमेटी के चेयरमैन बाबूलाल यादव एवं वाइस चेयरमैन सुरेश चौधरी के साथ-साथ नवनियुक्त सदस्यों का आज शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह मंडी परिसर में किया गया। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर एक जनसभा का भी आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल यादव एक अच्छे नेता रहे हैं। छात्र जीवन से ही इन्होंने राजनीति की शुरुआत कर दी थी। आने वाले समय में मार्केट कमेटी के तहत जो भी कार्य होंगे, उसको सभी के साथ मिलकर पूरा करवाने का काम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी बेटी स्वास्थ्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने डाक्टरों की हड़ताल को बहुत ही कम समय में समाप्त कराया। यह शायद हरियाणा की पहली हड़ताल होगी, जो बहुत ही कम समय में समाप्त हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

