जींद : हांसी ब्राच नहर में गिरकर व्यक्ति की मौत
जींद, 23 दिसंबर (हि.स.)। गांव रामराये के निकट हांसी ब्रांच नहर में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मंगलवार को नागरकि अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव रामराये निवासी 44 वर्षीय मुकेश का शव मंगलवार को गांव के निकट से गुजर रही हांसी ब्राच नहर में पड़ा देखा गया। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को बाहर निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना का मृतक के परिजनों को उस समय पता चला जब आसपास के लोगों ने मृतक की शिनाख्त की। बाद में पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन अस्पताल पहुंचे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। सोमवार रात वह शराब लेने के लिए ठेके पर जा रहा था। हांसी ब्रांच नहर पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गया। नशे में होने के कारण वह नहर से नही निकल पाया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

