जींद : सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सीएम से मिलेगी सर्वजातीय खाप पंचायत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सीएम से मिलेगी सर्वजातीय खाप पंचायत


जींद, 24 दिसंबर (हि.स.)। सर्वजातीय खाप पंचायत, कंडेला जन कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में बुधवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सामाजिक बुराइयों पर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए टेकराम कंडेला ने कहा कि समाज में बढ़ रही बुराइयों को खत्म करने के लिए एक गांव-एक गोत्र में शादी पर रोक लगाई जाए। लिव इन रिलेशनशिप को बंद किया जाए। नशा मुक्ति रोक पर हरियाणा में कठोर कदम उठाए जाएं। लंबे समय से किसानों को सहकारी बैंकों में एमसीएल नहीं बनाई जा रहे हैं, उनको तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए। सहकारी बैंकों की छह महीने की ऋण की अवधि डेढ़ लाख से बढ़कर पांच लाख की जाए।

किसान भवन व पंचायत भवनों में किसानों की ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए। इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन, जनकल्याण फाउंडेशन व प्रदेश अध्यक्ष राममेहर कंडेला की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जो प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत कराएगी। जनकल्याण फाउंडेशन को मजबूत करने के लिए टेकराम कंडेला ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि सुभाष बढ़सीकरी को फाउंडेशन का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया। साधु बालक को हरियाणा का उप प्रधान नियुक्त किया। महेंद्र सिंह रेढू उदयपुर को संगठन सचिव, सतपाल भनवाला को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। बैठक में धर्मपाल खटकड़, अमीत मलिक खटकड़, लाडा नगूरां, अजमेर दालमवाला आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story