जींद : गुम हुए 52 मोबाइलों को असल मालिकों के हवाले किया

WhatsApp Channel Join Now
जींद : गुम हुए 52 मोबाइलों को असल मालिकों के हवाले किया


जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। साइबर सुरक्षा शाखा ने आम जनता के गुम हुए 52 मोबाइल फोन तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किए हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा मोबाइल मालिकों को ये मोबाइल सौंपे गए हैं। जो व्यक्ति मोबाइल लेने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नहीं आ पाए, पुलिस विभाग ने उनके घर जाकर उन्हें मोबाइल दिए।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जींद साइबर सुरक्षा इंचार्ज पीएसआई अनमोल के नेतृत्व में सिपाही अनिल कुमार ने एक नंवबर से 30 दिसंबर तक के जींद जिले से गुम हुए 52 मोबाइल फोन की तलाश की है। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग आठ लाख 50 हजार रुपये है। साइबर सैल को आम जनता के गुम हुए मोबाइल को बरामद करने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। जिस पर साइबर शाखा द्वारा आम जनता के गुमशुदगी के फोन को सर्च पर लगाया जाता है व फोन बरामद होने पर उनके असल मालिक को कार्यालय में बुला कर उनके सुपुर्द किया जाता है। अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल गुम हो जाते हैं। मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरन्त पुलिस को और संबंधित कंपनी जिसका सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है को दें ताकि आपके मोबाईल का कोई दुरुपयोग ना कर सके।

आज आमजन अपना गुमशुदा मोबाइल फोन मिलने पर बहुत खुश हुए और सभी ने जिला पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से संवाद भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story