जींद : कश्मीरी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने किया सीआरएसयू का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
जींद : कश्मीरी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने किया सीआरएसयू का दौरा


जींद, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार के युवा कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित हरियाणा दर्शन यात्रा की कड़ी में शुक्रवार को कश्मीर से आए छात्र प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ आत्मीय संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान कश्मीरी एवं विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक सौहार्द का परिचय देते हुए साथ में नृत्य भी किया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पूरे परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण देखने को मिला। भ्रमण के दौरान कश्मीरी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2016 में पंपोर आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन पवन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के महान सपूत चौधरी रणबीर सिंह की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

रजिस्ट्रार डा. राजीव बंसल ने कहा कि सीआरएसयू शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। डा. बंसल ने कश्मीरी छात्रों को हरियाणा आकर सीआरएसयू में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हुए आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. जसबीर ने कश्मीरी छात्र प्रतिनिधिमंडल को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, परिसर की सुविधाओं तथा जींद जिले के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा दर्शन यात्रा के माध्यम से कश्मीर से आए छात्र हरियाणा के प्रमुख शैक्षणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच आपसी समझ, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को और अधिक मजबूत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story